Shikhar Dhawan ने युजवेंद्र चहल का पत्नी धनश्री के सामने बनाया मजाक दरअसल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रही है। जहां इस सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानि 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया काफी रिलैक्स मूड में नजर आ रही है। दरअसल हाल ही में कप्तान शिखर धवन ने भी एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ 4-4 बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं, वहीं चहल की वाइफ सिर्फ एक बैग लेकर जा रही हैं। धवन वीडियो में रिपोर्टर बने हुए है और कहते है, 'यूजी का सच हुआ पर्दाफाश, ये देखिए युजी अब कुली बना हुआ है। एक इंसान कितना सामान ढो रहा है।' इतने में वीडियो में धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) भी आ जाती हैं जिससे धवन पूछते है कि आप चहल के बारे में क्या कहना चाहेंगी. धनश्री ने कहा कि उनके पैर में बहुत तकलीफ है, वर्ना सारी दुनिया का बोझ वही उठाती है। फिर धवन ने पूछा हमारी नन्हीं सी जान (चहल) का क्या? धनश्री ने इस पर कहा, स्ट्रॉन्ग होने दो नन्ही सी जान को' इसके साथ ही धवन चहल को वेल डन कहते है और ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।